प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 27 -- प्रतापगढ़। शहर के मीराभवन चौराहे के बगल स्थित एक पैलेस में संस्कार भारती की स्थानीय इकाई के पदाधिकारियों की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता हुई। प्रतिभागियों ने प्रभु श्रीराम के मर्यादा, करुणा, वीरता, त्याग और आदर्श स्वरूप को कैनवास पर उतारा। चित्रकला प्रतियोगिता में 18 स्कूलों के कक्षा छह से 12 तक के छात्र छात्रा शामिल रहे। पूर्व चित्रकार शरद कुमार जायसवाल और दिल्ली के मूर्तिकार प्रदीप कुमार ने बच्चों को चित्रकला संबंधी टिप्स दिए। संचालन संस्कार भारती के जिला अध्यक्ष शिशिर खरे ने किया। प्रतियोगिता में कला संरक्षक डॉ.अनुज नागेंद्र, गोविंद खंडेलवाल, अनामिका उपाध्याय, उदय भानु सिंह, बृजभान सिंह, पंकज मिश्र, वंदना सिंह, श्रद्धा सिंह, शरद केसरवानी, डॉ. आर के सिंह, कविता केसरवानी, पूनम केसरवानी, जय प्रकाश खंडेलवाल, स...