रुद्रपुर, सितम्बर 27 -- दिनेशपुर। पीएम श्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दिनेशपुर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस और अंतरराष्ट्रीय पोषण अभियान के अवसर पर छात्राओं के लिए विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें चित्रकला, पोस्टर, निबंध, कविता और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं शामिल रहीं। कार्यक्रम के दौरान संतुलित पोषण, उन्नत जीवन विषय पर छात्राओं ने चित्रकला के माध्यम से पोषण के महत्व को दर्शाया। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ प्रधानाचार्य हंसी जोशी ने किया। इस दौरान कुसुम शाह, सरिता, हेमा नयाल, सुमन, अर्चना और अभिभावक संघ की अध्यक्ष मीना देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...