देहरादून, जनवरी 20 -- देहरादून। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा में स्वीप (मतदाता जागरूकता कार्यक्रम) के अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य टीएस नेगी ने किया। कार्यक्रम में 13 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। इससे पूर्व 17 जनवरी को इसका आयोजन ब्लॉक स्तर पर किया गया था। चित्रकला प्रतियोगिता में आभा बिष्ट, मनोरमा, तनीषा और साफिया ने स्लोगन प्रतियोगिता में तनीषा, महक और आकांक्षा ने तथा निबंध प्रतियोगिता में मोनिका, महिमा, अक्षिता और खुशी ने स्थान प्राप्त किया। रील प्रतियोगिता में स्नेहा, सिद्धान्त और अभिनव चयनित रहे। संचालन जनपद समन्वयक कुलदीप कंडारी ने किया। कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण उपस्थित रहे। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों मे...