देवघर, अगस्त 30 -- चितरा प्रतिनिधि चितरा कोलियरी क्षेत्र के जमुआ पंचायत अंतर्गत ताराबाद गांव में गुरुवार की रात्रि बजरंग युवा क्लब की ओर से गणेश महोत्सव पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बिहार से आए सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियों से उपस्थित श्रद्धालुओं को भक्ति और उत्साह के सागर में डुबो दिया। कार्यक्रम की शुरुआत निहाल मिश्रा की, जय जय हो गणेश... गणेश वंदना से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद उन्होंने निमिया के डारी मैया झूमे ली.. जैसे कई लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति दी, जिस पर दर्शक भावविभोर हो उठे। वहीं भोजपुरी गायिका अंजलि भारती ने अपने सुरों से श्रोताओं को रातभर झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने, दु दु गो कांवड़िया... ये एमा देवरु.. सावन में महाकाल आए हैं...जाना है कांवड़ियों के ...