देवघर, अगस्त 14 -- चितरा के प्रतिभाशाली पारा शिक्षकों ने सहायक आचार्य परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की है। देवघर जिला से आयोजित परीक्षा में चितरा के निरंजन कुमार वर्मा, चंदन कुमार महतो, गैर पारा रूपा कुमारी, प्रकाश रजक, देवेंद्र महतो और महेश प्रसाद महतो ने उत्तीर्ण होकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सफल उम्मीदवारों ने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों और सतत परिश्रम को दिया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार, बल्कि पूरे चितरा क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों और शुभचिंतकों ने बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...