देवघर, नवम्बर 24 -- चितरा। केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित चार श्रम संहिताओं के लागू होने की तैयारी तेज होते ही चितरा कोलियरी क्षेत्र के कोयला मजदूरों, ठेका कर्मियों और महिला कर्मचारियों के लिए कामकाज की व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। इसी क्रम में धनबाद से आए के माधव राव डायरेक्टर (डीजीएमएस) व मिथिलेश कुमार डिप्टी डायरेक्टर (डीजीएमएस) द्वारा स्थानीय कोलियरी महाप्रबंधक एके आनंद, महाप्रबंधक (खनन) उमेश प्रसाद चौधरी की उपस्थिति में चितरा कोलियरी के अतिथिशाला स्थित इनडोर स्टेडियम में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें श्रम सुरक्षा, अधिकार और नई संहिताओं पर विस्तार से जानकारी दी गई। डीजीएमएस के अधिकारियों ने खदानों में सुरक्षा मानक, ओवरटाइम नियम, समान वेतन, महिला सुरक्षा, और चारों श्रम कोड के प्रमुख नियमों की जानकारी दी। उन्हो...