अहमदाबाद, जून 14 -- गुरुवार दोपहर अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा भारतीय इतिहास के सबसे दर्दनाक हादसों में से एक था। इस हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। अब जब लाखों लीटर ईंधन से हुए ब्लास्ट की आग बुझ चुकी है तो प्लेन क्रैश के कारणों पर चर्चा हो रही है। इस पर अलग-अलग विशेषज्ञ अपनी-अपनी राय रख रहे हैं। इसमें कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि यह हादसे प्लेन की चिड़ियों के साथ टक्कर के कारण हो सकता है, वहीं कुछ का मानना है कि इंजन फेल होने के कारण भी यह हादसा हो सकता है। अलग-अलग एक्सपर्ट्स अपनी-अपनी राय दी है। आइए जानते हैं कि अहमदाबाद प्लेन क्रैश के सबसे बड़े कारण क्या हो सकते हैं।पक्षियों से टक्कर पक्षियों से टक्कर भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश की वजह हो सकती है। लेकिन इस मामले पर सीएनएन-न्यूज 18 से बात करते हुए इंटरनेशनल विमानन एक...