महोबा, जनवरी 24 -- कबरई, संवाददाता। प्रधानमंत्री फसल बीमा में हुए भ्रष्टाचार के मामले एक के बाद खुलने लगे है। विकास खंड के चिचारा गांव में 1608 बीघा भूमि में फर्जी बीमा होने की जानकारी मिलने पर किसान आगबबूला हो गए है। किसानों ने पूरे मामले की जांच करा कार्रवाई की मांग उठाई गई है। चिचारा गांव में 159 किसानों के नाम प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया गया। गांव की 1608 बीघा भूमि पर हुए फर्जी बीमा का मामला जांच में उजागर हो गया। भगवत प्रसाद, अरिमर्दन सिंह, राकेश, रज्जन, शिवपाल सिंह, किरन कुमारी, रामसजीवन, हरिशंकर, बलबीर सिंह, ईशा बाबू, मैयादीन, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, अनुपम, कल्याण सिंह सहित 159 किसानों के नाम रबी 2024 फसल बीमा कराया गया। खास बात यह है कि जिन किसानों के नाम बीमा कराया गया वह गांव के नहीं है। किसान भगवत प्रसाद यादव, रामसिंह सहित...