गिरडीह, दिसम्बर 31 -- सरिया, प्रतिनिधि। ठंड बढ़ने के साथ-साथ चोरों का आतंक भी बढ़ता जा रहा है। आए दिन कहीं न कहीं चोरी की घटना सुनने को मिल रही है। इसी कड़ी में सोमवार देर रात चोरों ने चिचाकी बाजार स्थित रानी ज्वेलर्स की दुकान का ग्रिल व शटर तोड़कर दुकान की आलमीरा में रखे करीब 05 लाख के जेवर की चोरी कर ली। दुकान संचालक रंजीत स्वर्णकार की सूचना पर सरिया पुलिस ने जांच आरम्भ कर दी है। रंजीत स्वर्णकार ने थाना में दिए आवेदन में बताया है मेरा घर इसरी बाजार में है। मैं प्रतिदिन छह बजे शाम तक दुकान बंद कर लौट जाता हूं। मंगलवार की सुबह पड़ोसियों द्वारा घटना की जानकारी दी गई। जब दुकान पहुंचा तो वहां पर हालात देखकर ढंग रह गया। दुकान का ग्रिल व शटर टूटा हुआ था। साथ ही आलमीरा में रखे जेवर को निकाल लिया गया है। जिन जेवरों की चोरी हुई सभी चांदी के थे जिसमें ...