नई दिल्ली, अक्टूबर 11 -- बिहार के वैशाली में चिकेन के दाम के विवाद में एक शख्स की हत्या कर दी गयी। घटना भटौलीया गांव में शुक्रवार शाम की है। चिकेन का दाम कम नहीं करने पर विवाद हो गया और इनायतनगर निवासी मो. इम्तियाज (25) की सीने में चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। स्थानीय लोगों की मदद से युवक को सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 पर रखकर जाम कर दिया और जमकर बवाल काटा। आक्रोशित ग्रामीण टायर जलाकर हंगामा करने लगे। वे लोग आरोपित की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सूचना पर पहुंचे बीडीओ, थानेदार सुनील कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि भटौलीय...