पूर्णिया, दिसम्बर 19 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। आर्य नगर हाट स्थित श्री विनायक भवन में विराटनगर के सुप्रसिद्ध हिमाल आंखा अस्पताल एवं सामाजिक संगठन चनचेतना क्रांति संघ द्वारा संचालित निःशुल्क आंख-कान जांच एवं चिकित्सीय परामर्श केन्द्र खुलने से आम लोगों को राहत मिली है। गुरुवार को कसबा व्यवसाय संघ अध्यक्ष सह भाजपा जिला मंत्री संजय कुमार मिर्धा उक्त केन्द्र पहुंच कर हिमाल आंखा अस्पताल के द्वारा प्रतिनियुक्त डॉ विवेकानंद चौधरी को अंग वस्त्र तथा पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। वहीं केन्द्र के संयोजक एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन जिला अध्यक्ष बमबम साह ने निजी कोष से आंखों की दवा भेंट की। केन्द्र का संचालन शनिवार और मंगलवार को छोड़कर सभी दिन प्रात: 10 बजे से 3 बजे तक होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...