बागपत, सितम्बर 15 -- डा.नीरज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं लुहारी सेवा संघ चौधरी धर्मार्थ समिति के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का शुभारंभ आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट बड़ौत के चेयरमैन डॉ. संजीव आर्य ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित करके किया,जिसमें कुल 256 रोगियों की जाँच की गई जिसमें सर्वाधिक रोगी को हड्डी जोड़ एवं दर्द रोग में रोगी 82 आए 48 रोगियों की शुगर की जाँच की गई । 57 रोगियों की हीमोग्लोबिन की जाँच की है। डॉ. नीरज मल्टी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल बड़ौत डॉ. पंकज कुमार ने बताया कि तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर का संचालन किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...