मुजफ्फरपुर, जनवरी 11 -- मुजफ्फरपुर। स्वामी विवेकानंद जयंती के मौके पर नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन की तरफ से रविवार को मुजफ्फरपुर जिले में कई जगह स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। संगठन के उत्तर बिहार के समन्वयक और सचिव बिहार डॉ अंकेश प्रभाकर ने बताया कि पूरे जिले में 45 शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में एसकेएमसीएच और आरडीजेएम मेडिकल कॉलेज ने सहयोग किया। शिविर में चार अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। मौके पर एसकेएमसीएच के डॉ शैलेंद्र कुमार, डॉ आशुतोष कुमार, डॉ नरेंद्र कुमार, डॉ शाहनवाज के साथ सीनियर रेजिडेंट और इंटर्न डॉक्टर शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...