अयोध्या, जुलाई 13 -- सोहावल,संवाददाता। प्रदेश के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा महानिदेशक डा.रतनपाल सुमन ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ओटी कक्ष,जेएसवाई वार्ड,जच्चा बच्चा वार्ड,मेडिसिन स्टोर को देखा और परखा। मौके पर मौजूद सीएमओ सुशील कुमार बलियान से दवाओं की उपलब्ध कम होने पर तत्काल डिमांड भेजने की बात कही। केंद्र प्रभारी डा.फातिमा हसन को हिदायत दी कि किसी भी डॉक्टर की ओर से यदि बाहर की दवाएं लिखी गई तो निलंबन की कार्यवाही होगी। उन्होंने डॉक्टरों व कर्मचारियों की उपस्थिति के बारे में भी जानकारी ली। सीएचसी पर साफ-सफाई एवं दवाओं के रख रखाव के साथ ज्यादा से ज्यादा प्रसव और सफल ऑपरेशन की सराहना की। मीडिया के सवाल पर उन्होंने कहा जल्द ही इस केंद्र का विस्तार किया जायेगा। यहां कुछ स्पेशलिस्ट डॉक्ट...