चतरा, अगस्त 27 -- इटखोरी, निज प्रतिनिधि। इटखोरी प्रखंड के धुना पंचायत स्थित कटुवा बिरहोर टोला में मौसमी बीमारी से पीड़ित बृद्ध युवा व बच्चे बिरहोर परिवारों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ सुमित कुमार जायसवाल ने किया । इस मौके पर उन्होंने लगभग 30 बिरहोर परिवारों को सर्दी खांसी बुखार मलेरिया से पीड़ित लोगों को इलाज कर दवा उपलब्ध कराया है । इस मौके पर उन्होंने कहा कि बरसात के मौसम में बिरहोर परिवारों को खांसी सर्दी बुखार सभी का इलाज कर उन्हें दवा दी गई है इस मौके पर मलेरिया सुपरवाइजर सुमन्त कुमार पांडे सीएचओ सोनू कुमार स्वास्थ्य कर्मी सीमांत बाउरी शंकर दांगी समेत अन्य उपस्थित थे ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...