बोकारो, दिसम्बर 19 -- बोकारो, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जलवायु परिवर्तन एवं मानव स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में चिकित्सा पदाधिकारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण जिला सर्विलान्स कार्यालय के सभागार में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान बेरमो अनुमंडलीय अस्पताल के प्रशिक्षक सह उपाधीक्षक डॉ राहुल कुमार ने बताया कि जलवायु परिवर्तन के कारण होने वाले स्वास्थ्य प्रभावों को समझना, रोगियों को इस बारे में बात करना और स्वास्थ्य सम्बन्धित उपचार के लिए उन्हें तैयार करना आदि जानना बहुत जरूरी है। जलवायु परिवर्तन से मुख्य रूप से बीमारियों की पहचान जैसे वेक्टर जनित रोग, श्वसन समस्याएं, मानसिक स्वास्थ्य पर असर जैसी समस्याएं आती है तो उसका समय रहते कैसे उपचार किया जाए इसके बारे में बताया गया। वहीं, महामारी विशेषज्ञ पवन कुमार श्री...