गाजीपुर, जनवरी 21 -- रेवतीपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय सीएचसी सभागार में आयोजित ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक समीक्षा बैठक में चिकित्सा अधीक्षक और प्रभारी अधिकारी डॉ. अमर कुमार ने स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बरतने पर पांच एएनएम को तत्काल नोटिस जारी कर दिया। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर वेतन रोके जाने के साथ विभागीय कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक में डॉ. अमर कुमार ने स्पष्ट कहा कि शासन और स्वास्थ्य विभाग की सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत पारदर्शी क्रियान्वयन अनिवार्य है। उन्होंने सभी एएनएम को अपनी कार्यप्रणाली सुधारने और निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए निर्देशित किया। अधीक्षक ने आभा आईडी निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई और कहा कि 80 प्रतिशत लक्ष्य के मुकाबले केवल 60 प्रतिशत ही पूरा हुआ है। उन्होंने आयुष्मान कार्ड निर्माण...