चंदौली, दिसम्बर 22 -- इलिया, हिन्दुस्तान संवाद। कस्बा स्थित नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को आयोजित मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेला चिकित्साधिकारी की गैरहाजिरी के कारण पूरी तरह औपचारिकता बनकर रह गया। शासन की महत्वाकांक्षी योजना के तहत आयोजित इस स्वास्थ्य मेले में इलाज की आस लेकर पहुंचे मरीजों को निराश होकर वापस लौटना पड़ा। रविवार को निर्धारित स्वास्थ्य मेले में सुबह से ही आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित दूर-दराज के गांवों से मरीज स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने लगे थे। केंद्र पर नियुक्त वार्ड बॉय, लैब टेक्नीशियन और एएनएम अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहीं, लेकिन केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी मणिंद्र सिंह मेले के दौरान स्वास्थ्य केंद्र नहीं पहुंचे। डॉक्टर की कुर्सी पूरे समय खाली पड़ी रही, जिससे मरीजों को उपचार नहीं मिल सका। मरीज सुबह से ...