फिरोजाबाद, जुलाई 9 -- फिरोजाबाद। मेडिकल कालेज के जिला अस्पताल में प्रसव के दौरान प्रसूता को चिकित्सक द्वारा प्रसव के दौरान चांटा मारने के आरोप से हड़कंप मच गया। वहीं मामले की सीएमएस ने जांच की बात कही है। थाना रामगढ़ के क्षेत्र 60 फूटा रोड निवासी फ़ूलबानो पत्नी जुबैर को प्रसव पीड़ा होने पर सौ सैया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसने एक बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के जच्चा बच्चा को वार्ड में शिफ्ट कराया। प्रसूता के गाल कर लाल निशान थे। पति ने अपनी पत्नी के साथ उस बारे में पूछताछ की। उसके पति जुबेर का कहना है कि प्रसव के दौरान लेबर रूम में चिकित्सक ने उसकी पत्नी के गाल पर चांटा मारा। पति ने बताया कि दर्द न होने के चलते चांटा मारा। लेबर रूम में चिकित्सक द्वारा प्रसूता को चांटा मारने की खबर से हड़कंप मच गया। मामला मुख्य चिकित्साधीक्षक डा नवीन ज...