मुजफ्फरपुर, जून 12 -- कांटी। सीएचसी में पदस्थापित चिकित्सक डॉ. पीयूष कुमार ने कांटी थाना में जान मारने की धमकी देने व गाली गलौज कर सरकारी कार्य में बाधा डालने को लेकर गुरुवार को एफआईआर दर्ज कराई है। मामले में कोठियां निवासी संजय राम समेत अन्य को आरोपित किया गया है। विदित हो कि मरीज के साथ गाली गलौज व धमकी देने के मामले में डॉक्टर पर संजय राम ने भी एफआईआर दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने कहा कि एफआईआर दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...