गाज़ियाबाद, दिसम्बर 18 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थानाक्षेत्र में रहने वाले चिकित्सक दंपति के अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एक सोसाइटी में रहने वाले चिकित्सक दंपति का क्षेत्र में ही क्लीनिक है। चिकित्सक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि करीब एक माह पहले वह क्लीनिक में बैठे थे। इसी समय व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से मैसेज और फोटो भेजे गए। ये फोटो उनके व उनकी पत्नी के थे। एक फोटो मॉर्फ्ड था, जिसमें उनकी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में दिखाया गया था। जालसाज ने उनसे आठ हजार रुपये मांगे। मैसेज भेजने के साथ उन्हें कॉल करके भी धमकी दी गई कि पैसे नहीं दिए तो 10 मिनट में फोटो सोशल मीडिया पर डाल देंगे। पीड़ित के मुताबिक छेड़छाड़ कर फोटो को अश्लील बना...