गोरखपुर, सितम्बर 23 -- गोरखपुर। हड्डी रोग विशेषज्ञों के द्वारा पहली बार आयोजित आर्थो ऐज की जानकारी चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दी। इसको लेकर सोमवार को ऑर्थो ऐज के आयोजन समिति के सचिव डॉ. अमित मिश्रा तथा डॉ. आरपी त्रिपाठी ने गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री से मुलाकात की। इस दौरान डॉ. अमित मिश्रा ने सीएम को बताया कि पहली बार ऑर्थो ऐज का आयोजन हुआ। इसे गोरखपुर तथा वाराणसी के चिकित्सकों की संयुक्त टीम ने आयोजित किया। इस कांफ्रेंस में करीब 400 हड्डी रोग विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने आयोजन क सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन पूर्वांचल में होने चाहिए। जिससे नई तकनीकों की जानकारी सभी तक पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...