देवरिया, सितम्बर 27 -- देवरिया, निज संवाददाता। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने एक मासूम के गले में फंसे लोहे के टुकड़ा को निकाल कर जान बचाई। करीब एक घंटे के ऑपरेशन के बाद खाने और श्वास की नली के बीच में फंसे टुकड़े को निकालने में सफलता मिली। इसके बाद बच्चे को राहत मिली। मेडिकल कॉलेज में पहली बार इस तरह का आपरेशन हुआ है। विकास खंड रामपुर कारखाना क्षेत्र के गौतम चक मठिया के रहने वाले मोहन का एक साल का बेटा अनुज सुबह खेल रहा था। इसी बीच उसके हाथ लोहे का टुकड़ा लग गया। वह खेलते-खेलते मुंह में डाल दिया और उसे निगल गया। लोहे का टुकड़ा खाने और श्वास नली के बीच में फंस गया। इसके बाद मासूम बेचैन हो गया और रोने लगा। इसी बीच बच्चों को एक बार उल्टी हुई, जिसमें ब्लड आया। इसके बाद मासूम की मां संजू देवी सहित परिजन परेशान हो गए। परिजन बच्चे को लेकर महर्षि...