आगरा, जनवरी 19 -- चिकित्सकों की ओर से ग्रीन हेल्थ और पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व आईएमए अध्यक्ष डॉ. शरद गुप्ता ने कहा पर्यावरण संरक्षण और स्वास्थ्य के आपसी संबंध पर प्रकाश डालते हुए सभी को हरित जीवनशैली अपनाने का आह्वान किया। डॉ. वाई. बी. अग्रवाल ने सभी उपस्थित चिकित्सकों का स्वागत किया। डॉ. पीयूष गुप्ता ने सभी सदस्यों का अभिनंदन करते हुए नववर्ष में नए उत्साह, ऊर्जा और सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्थाओं को डॉ. नीलम कुशवाह एवं डॉ. अनिता गुप्ता ने कुशलता से संभाला। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष डॉ. रवि पचौरी, डॉ. मुकेश गोयल, डॉ. आलोक मित्तल, डॉ. अभिषेक गुप्ता, डॉ. अश्वनी यादव, डॉ. उमाकांत गुप्ता, डॉ. दिनेश गुप्ता, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. अरविंद यादव, डॉ...