मुंगेर, जनवरी 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। सिविल सर्जन डॉ राजू ने योगदान देने के बाद पहली बार सोमवार को अपने कार्यालय में सदर अस्पताल के सभी चिकित्सकों के साथ बैठक की। जहां उनके साथ अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रामप्रवेश भी थे। इस दौरान सिविल सर्जन ने सभी चिकित्सकों को ससमय अपने ड्यूटी पर उपस्थित रहने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन ने बताया कि चिकित्सकों के साथ उनकी पहली बैठक थी। ऐसे में सभी चिकित्सकों से पहले उनके कार्यस्थल की जानकारी ली गयी। जिसके बाद सभी चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्य स्थल पर सभी ससमय उपस्थित रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने कहा कि ड्यूटी में किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने के बाद संबंधित के विरुद्ध स्पष्टीकरण सहित वेतन रोकने की कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि ...