हापुड़, नवम्बर 8 -- जनपद हापुड़ में चिकनगुनिया के संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। अब सात नए चिकनगुनिया के संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें जगह जगह लार्वा नष्ट करने में जुटी हुई हैं। बदलते मौसम में जनपद में बुखार का प्रकोप बढ़ रहा है। घर घर में बुखार के मरीज होने से जिले के अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ रही है। अब जिले में चिकनगुनिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। शनिवार को जिले में चिकनगुनिया के सात नए संक्रमित मरीज मिले हैं। ये सभी मरीज काठीखेड़ा एवं गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के गांवों के रहने वाले हैं। चिकनगुनिया की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। सीएमओ के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम संबंधित क्षेत्रों में पहुंची और लार्वा नष्ट किया। लोगो...