बिहारशरीफ, सितम्बर 12 -- चिंतामणि देवी के प्रेम और विरासत के सम्मान में हवन का आयोजन फोटो: गुरुकुल: नईसराय स्थित गुरुकुल ग्रुप के कैंपस में हवन करते सचिव प्रमोद कुमार प्राचार्या पूनम कुमारी व अन्य। बिहारशरीफ। नईसराय स्थित गुरुकुल ग्रुप कैंपस में शुक्रवार को माँ चिंतामणि देवी की तृतीय पुण्यतिथि पर हवन का आयोजन किया गया। सचिव प्रमोद कुमार ने बताया कि माँ की पुण्यतिथि पर हवन कराना आत्मा की शांति के लिए एक धार्मिक विधि है, जो परिवार के सदस्य द्वारा आत्मा को श्रद्धांजलि देने और उनके प्रेम और विरासत का सम्मान करने का एक तरीका है। इसके अलावा, यह माँ के अच्छी यादों को संजोने का भी एक तरीका है, जो परिवार के सदस्यों को सुकून और शांति प्रदान करता है। सुश्री नेहा आर्या ने यज्ञ संपन्न कराया। हवन के पश्चात सभी बच्चों व अतिथियों को भोजन के साथ प्रसाद ग्...