आगरा, दिसम्बर 26 -- पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती के अवसर पर गुरुवार को सिकंदरा कैलाश मोड़ स्थित श्री गेंदालाल महेरे इंटर कॉलेज में ब्राह्मण महासभा संपूर्ण भारत द्वारा राष्ट्रीय मंत्रणा दिवस का आयोजन किया गया। महासभा द्वारा ब्राह्मण समाज के हितों के लिए चर्चा करते हुए विभिन्न मुद्दों पर गहन मंथन किया गया। शीघ्र बैठक कर कार्यकारिणी की होगी घोषणा। शुभारंभ सोहन लाल शर्मा, साधु राम शर्मा, अध्यक्ष जेपी दीक्षित, अशोक शर्मा, जिलाध्यक्ष डॉ मुकेश चंद्र शर्मा, अंकुश शर्मा द्वारा मां सरस्वती, पंडित मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के चित्रों के समझ दीप प्रज्वलित कर किया गया। डॉ सिद्धार्थ दुबे, डॉराहुल देव शर्मा और डा अभिषेक पाठक द्वारा ब्राह्मण हितों के लिए कार्य किए जाने की संयुक्त रूप से बात कही। शिविर में वक्ताओं ने ब्राह्...