गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम। सेक्टर-109 स्थित चिंटल पैराडाइसो सोसाइटी के तीन असुरक्षित टावर को गिराया जा चुका है। चौथा असुरक्षित ई- टावर रविवार तक जमींदोज हो जाएगा। इसे अब तक 90 प्रतिशत तक तोड़ा जा चुका है। पांचवां टावर नवंबर माह में गिरा दिया जाएगा। यह खुलासा नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई अमित मधोलिया के इस सोसाइटी में निरीक्षण के बाद हुआ है। आईआईटी, दिल्ली ने इस सोसाइटी के सभी नौ टावर को रहने के लिहाज से असुरक्षित घोषित किया है। टावर ए, बी और सी को खाली करवाने पर सुप्रीम कोर्ट का स्टे है। टावर एफ, जी और एच को मलबे में तब्दील किया जा चुका है। टावर ई 90 प्रतिशत तक तोड़ा जा चुका है। डी टावर को तोड़ने का काम अगले सप्ताह से शुरू किया जाएगा। असुरक्षित जे टावर को अभी नहीं तोड़ा जाएगा, क्योंकि ए, बी, सी और जे टावर की बेसमेंट एकसाथ...