नई दिल्ली, अक्टूबर 23 -- दुनिया की सबसे लग्जरी कार बनाने वाली कंपनी रॉल्स-रॉयस (Rolls-Royce) ने अपने दमदार मॉडल फैंटम (Phantom) के 100 साल पूरे होने के मौके पर एक बेहद खास लिमिटेड एडिशन फैंटम सेंटनेरी कलेक्शन (Phantom Centenary Collection) पेश किया है। इस कार की सिर्फ 25 यूनिट्स बनाई गई हैं और हर एक कार रॉल्स रॉयस (Rolls-Royce) की बेमिसाल कारीगरी, शाही डिजाइन और तकनीकी कमाल का संगम है। आइए जरा विस्तार से इस कार की डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- 30 दिन में इस कंपनी ने बेच डालीं 1 लाख से ज्यादा कार; ये मारुति या हुंडई नहीं100 साल की विरासत का जश्न साल 1925 में आई पहली फैंटम (Phantom) I से लेकर अब तक यह नाम लक्जरी और रॉयलिटी का प्रतीक बना हुआ है और अब सेंटनेरी एडिशन (Centenary Edition) उस 100 साल की विरासत को सलाम करता है। कंपनी का कहना है ...