बोकारो, दिसम्बर 19 -- चास प्रतिनिधि। चास गरगा नदी श्मशान घाट में वर्षो से रखे 16 अस्थी कलशों का गुरूवार को श्मशान घाट ट्रस्टी गोपाल मुरारका के नेतृत्व में विसर्जन किया गया। अस्थी कलशों का विधिवत पूजा अर्चना के साथ दामोदर नदी की जलधारा में प्रवाहित कराया गया। अवसर पर एसडीओ प्रांजल ढांडा, दंडाधिकारी जया कुमारी शामिल रही। मौके पर में महेंद्र सोमानी, जय सिन्हा ,अनूप पांडे, देवदास दत्ता, लखन महथा, कंचन चटर्जी ,चंद्रपाल चांदनी, पप्पू चौधरी, शंकर कार्तिक, अजय पांडे, विजय शर्मा, रितु रानी सिंह सहित हेल्पिंग हैंड्स के प्रवक्ता संजय सोनी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...