बोकारो, सितम्बर 22 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में रविवार को मानभूम सांस्कृतिक परिषद की ओर से महालया को लेकर शारदीय प्रभात फेरी निकाली गई। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे। महावीर चौक से चेकपोस्ट तक झांकी निकली गई। जिसमें पश्चिम बंगाल से पहुंचे कलाकारो ने माता आह्वान पर प्रस्तुति दिया। ढ़ोल, शंख की ध्वनी से माता को पृथ्वी पर आने को लेकर आह्वान किया गया। अवसर पर महालया आहृवान यात्रा की जानकारी देते हुए मानभूम सांस्कृतिक परिषद के लोगों ने बताया कि मान्यता है कि महालया में माता दुर्गा की धरती पर आगमन होता है। इसके अलगे दिन से नवरात्र और दुर्गा पूजा शुरू हो जाती है। जगह-जगह प्रभात फेरी का स्वागत: महावीर चौक से चेकपोस्ट तक निकले प्रभात फेरी का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस बाबत परिषद के लोगों ने बताया कि माता की धरती पर आने के...