बोकारो, अक्टूबर 4 -- चास प्रतिनिधि। चास आईटीआई मोड़ स्थित पिक्सल स्टूडियों में नव चयनित डीएसपी अरविंद कुमार का युवाओं ने जोरदार स्वागत किया। इस दौरान अरविंद कुमार ने युवाओं को जेपीएससी सहित अन्य सिविल परीक्षाओ में सफलता हासिल करने सहित जब तक सफलता हासिल नही हो जाता तब तक प्रयास जारी रखने की बात कही। कहा कि प्रयास करना ही सफलता हासिल करने का मूल मंत्र है। वही अवसर पर उन्होंने पिक्सल स्टूडियों का उदघाटन किया। अवसर पर संचालन कृष्ण पद महतो ने कहा कि नवीनतम तकनीक और आधुनिक उपकरणों के माध्यम से यहां लोगों को उच्चस्तरीय सेवाएं दी जाएगी। सिनेमैटिक वीडियोग्राफी, इवेंट कवरेज, मल्टी-एंगल लाइव स्ट्रीमिंग और डिजिटल एडिटिंग जैसी सेवाए दी जाएगी। अवसर पर रघुनाथ, लक्ष्मण, सुसेन, किशोर, चिरंजीत, कैशव, मुकेन्द्र, मनोरंजन, अमन, ओम, श्रवण सहित अन्य शामिल रहे।...