बोकारो, जनवरी 24 -- चास, प्रतिनिधि। चास बाई पास रोड स्थित झारखंड आंदोलनकारी संघर्ष मोर्चा कार्यालय में मोर्चा सदस्य व पदाधिकारियों की बैठक हुई। नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। अवसर पर मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजदेव माहथा ने ने कहा कि जिले के चिन्हित, अधिसूचित बचे सभी आंदोलनकारियों को प्रमाण पत्र, प्रतीक चिन्ह व राजकीय सम्मान त्वरित रुप से वितरण होना चाहिए। 50-50 हजार रुपया प्रति महिना प्रत्येक आंदोलनकारी को देने, पक्का अवास, जेल जाने की बाध्यता समाप्न्त करने सहित अन्य मांगों पर चर्चा हुई। सर्वसम्मति से निगम में अवस्थित मूल रैयत ,भू-खतियानधारी , ग्रामीणो ,किसान ,गरीबों से होल्डिंग टैक्स नहीं लेने की मांग झारखंड सरकार से करने का निर्णय लिया गया। अवसर पर हाबुलाल गोराईं, खगेन्द्र नाथ वर्मा,...