बोकारो, जुलाई 15 -- चास। चास मारवाड़ी सम्मेलन के सत्र 2025- 27 का चुनाव 20 जुलाई को होगा। चुनाव को लेकर चुनाव पदाधिकारी अमर सिंघानिया, अनुप सुद्रानिया ने मंगलवार को संयुक्त रूप से प्रेस बयान जारी करते हुए जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को नामांकन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि के दौरान अब तक अध्यक्ष पद को लेकर दो प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र प्राप्त किया है। जिसमें संजय अग्रवाल, अनुराम केजरीवाल शामिल है। बुधवार को नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि 17 जुलाई को दोपहर दो बजे तक नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि है। नाम वापस नहीं लेने की स्थिति में 20 जुलाई तय तिथि में चास स्थित मारवाड़ी पंचायत भवन में गुप्त मतदान होगा। इधर चास मारवाड़ी सम्मेलन चुनाव को लेकर नामांकन पत्र लेने के साथ समाज में प्रत्याश...