बोकारो, जनवरी 8 -- चास प्रतिनिधि। चास पुराना बाजार रविन्द्र भवन विवाह मंडप का किराया बढ़ोत्तरी को लेकर स्थानीय समाजसेवी मनोज राय के नेतृत्व में निवासियों ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रविन्द्र भवन चास के गरीबो के लिए लाईफ लाईन है। पूर्व मंत्री समरेश सिंह ने क्षेत्र के गरीब, शोषित, पीडित लोगों को कम शुल्क में शादी-विवाह, श्राद्ध कर्म आदि कार्यो में सस्ते दर पर भवन सुविधा मिले इसको लेकर विवाह मंडप का निर्माण कराया था। लेकिन डीडीसी कार्यालय की ओर से भवन के नीचे तल में 30 हजार, ऊपरी तल्ला में 40 हजार प्रति दिन के हिसाब से रेट निर्धारण करने से आमजनों में भारी आक्रोश है। बढ़े दर को लेकर यह भवन आमजनों के पहुंचे से बाहर होगा। साथ ही भवन के बुकिंग को लेकर एक दिन का 70 हजार किसी भी तरह से न्यायसंगत नही है। पानी, साफ-सफाई सहित अन...