बोकारो, दिसम्बर 27 -- चास, प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में मटन-मुर्गा दुकानदारों को जारी गाईडलाईन का पालन करना अनिवार्य होगा। लाईसेंस के साथ अन्य मानकों के जांच को लेकर निगम की टीम वार्डवार जांच को पहुंचेगी। शहर के विभिन्न बाजार सहित जहां-तहां मटर-मुर्गा दुकानों पर निगम प्रशासन की टीम औचक जांच पर पहुंचेगी। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमार ने कहा कि ट्रेड लाईसेंस के साथ दुकानों पर स्वच्छता का विशेष निरीक्षण किया जाएगा। जोधाडीह मोड़ सब्जी बाजार, महावीर चौक सहित अन्ह जगह संचालित मीट-मुर्गा दुकानों में साफ-सफाई सहित अन्य मानकों का पालन नही करने व क्षेत्र में नियम विपरीत दुकान संचालन की लगातार सूचना मिल रही है। साथ ही जो दुकानें पहले से बिना अनुमति चल रही है, उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़: शहर के विभिन्न बाज...