बोकारो, जनवरी 8 -- चास प्रतिनिधि। चास चेकपोस्ट में बुधवार को फुटपाथ दुकानदार संघ की आठवां वार्षिक सम्मेलन सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया। अध्यक्षता सचिवत भगत व मंच का संचालन संजय कुमार दांगी व गणेश स्वर्णकार ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में बोकारो विधायक श्वेता सिंह, पूर्व मेयर भोलू पासवान शामिल रहे। इसमें फुटपाथ दुकानदारों के व्यवसायों को व्यवस्थित करने और टाउन वेंडिंग समिति के तहत उन्हें पक्के स्टॉल आवंटित करने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई। बोकारो विधायक ने स्थायीकरण सहित विकास पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने का भरोसा दिया। फुटपाथ दुकानदारों के उत्थान पर विभिन्न प्रस्तावित योजनाओं पर जानकारी दी। कहा कि बहुत से कल्याणकारी योजनाओं पर काम किया जाएगा। पूर्व मेयर भोलू पासवान ने पूर्व के कार्यो की समीक्षा करते हुए प्रस्तावित कार्यो पर कार्य करने...