बोकारो, दिसम्बर 27 -- चास के गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को वीर बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना सभा से हुई। जिसके बाद विद्यार्थियों ने मानवता के लिए गुरु गोबिंद सिंह के सर्वोच्च बलिदान पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यार्थियों को फिल्म वीर साहिबजादे भी दिखाई गई। जिसमें गुरु गोबिंद सिंह के चार साहिबजादों-साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबजादा जुझार सिंह, साहिबज़ादा जोरावर सिंह व साहिवज़ादा फतेह सिंह के साहस व बलिदान का सजीव चित्रण किया गया। इसके बाद बाबा दीप सिंह ऑडिटोरियम में सबद कीर्तन का आयोजन कर बच्चों को नेकी के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी गई। चारों सदनों के द्वारा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मौके पर जीजीईएस के अध्यक्ष तरसेम सिंह, सचिव एसपी सिंह, प्राचार्या सुमन नांगिया, जूनियर विंग इंचार्ज ...