बोकारो, सितम्बर 17 -- चास प्रतिनिधि। चास कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में मंगलवार को राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर बच्चों को कृमि दवा खिलाया गया। शिविर सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद की मौजूदगी में बच्चों को दवा खिलाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत सिविल सर्जन फीता काटकर किया। मौके पर डॉ प्रसाद ने कहा कि पेट के कीड़ों के कारण होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं को कम करने को लेकर राष्ट्रीय कृमि दिवस मनाया जाता है। इसमें बच्चों को मुफ्त में कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल दी जाती है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में कुल 3,18,034 लाभार्थियों को कृमि की दवा खिलाया जाएगा। जिसमें 01-05 आयुवर्ग के 1,22,596 व 06-19 आयुवर्ग के कुल 1,95,438 लाभार्थी शामिल है। साथ ही उन्होंने कहा कि 01-05 आयुवर्ग के बच्चों को दवा चूर कर साफ पानी में मिला कर खिलायें। वहीं 06-19 आयुवर्ग क...