धनबाद, जुलाई 30 -- चासनाला, प्रतिनिधि। झरिया-सिंदरी मुख्य मार्ग के चासनाला केके गेट के समीप मंगलवार की शाम धूल उड़ने पर एक युवक ने हाइवा को रोक दिया। हाइवा सेल की टासरा कोलियरी सिंदरी से चासनाला सेल वाशरी जा रहा था। युवक ने हाइवा चालक को पहले उतरने को बोला। जब चालक गाड़ी से नहीं उतरा तो हाइवा के सामने बाइक खड़ी कर हाइवा के सामने चढ़ गया व शीशा पर पत्थर से मारना लगा। तभी हाइवा चालक ने हाइवा को करीब पंद्रह फिट आगे बढ़ा दिया। इससे बाइक थोड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। आक्रोशित युवक ने हाइवा चालक को गाड़ी से उतारकर मारपीट करने लगा। यहां देख आसपास के लोग जुट गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...