पलामू, जनवरी 20 -- मेदिनीनगर। पलामू जिले के 2499 स्कूलों में संचालित बच्चों के लिए महत्वकांक्षी योजना मध्याह्न भोजन संचालन के लिए चावल और कुकिंग कॉस्ट की राशि उप-आवंटित कर दी गई है। वर्ग एक आठवीं कक्षा तक के करीब 2.35 लाख बच्चे इस योजना से लाभान्वित हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक संदीप कुमार ने बताया कि कुकिंग कॉस्ट की 11 करोड़ 22 लाख 35 हजर 892 रुपए सभी प्रखंडों को उपलब्ध करा दिया गया है। प्रखंडों से संबंधित स्कूलों को जल्द राशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। कुकिंग कॉस्ट की राशि सितंबर से दिसंबर 2025 तक की दी गई है। स्कूलों को 11690 क्विंटल चावल भी उप आवंटित किया गया है जो जनवरी से मार्च 2026 तक कालखंड के लिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...