हापुड़, जनवरी 21 -- कोतवाली नगर क्षेत्र में फ्री गंज रोड पर चार दिन पूर्व चावल व्यापारी से मारपीट के मामले में व्यापारियों ने बुधवार को एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह से मुलाकात की और आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की। अजय केसरी ने कहा कि चावल व्यापारी के साथ हुई लूट और मारपीट की घटना को लेकर व्यापारी समाज में गहरा रोष व्याप्त हैं। इस गंभीर घटना के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में कार्रवाई कर इतिश्री कर दी। एटीएमएस ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल ने कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से फोन पर पूरे प्रकरण को बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। जिसमें गुंडागर्दी और बदमाशों के लिए कोई स्थान नहीं है। व्यापारी समाज की सुरक्षा सर्वोपरि है। एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने आश्वासन देकर बताया कि घटना में शामिल किसी भी ब...