हरिद्वार, सितम्बर 24 -- जिला पूर्ति कार्यालय पर बुधवार को शास्त्री नगर, अंबेडकर नगर और कड़च्छ वार्ड के लोगों ने जिला पूर्ति कार्यालय पर धरना दिया। उन्होंने राशन की दुकानों से मिलने वाले चावल में कीड़े होने का आरोप लगाया। डीएसओ तेज बल सिंह ने राशन डीलर को चावल वितरण रोकने तथा उसे एसएमआई ज्वालापुर के गोदाम में वापस भेजने के निर्देश दिए। पार्षद सुनील कुमार और कांग्रेसी नेता अशोक शर्मा के साथ लोगों ने जिला पूर्ति कार्यालय में पहुंचकर डीलर से राशन समय से नहीं मिलने, राशन में कीड़े मिलने, खराब गुणवत्ता का राशन मिलने का आरोप लगाया। काफी देर तक अधिकारी नहीं आए तो लोग उनके कार्यालय में धरने पर बैठ गए। इस दौरान पूर्ति निरीक्षक बबीता ने लोगों की बातें सुनी। पार्षद सुनील ने उन्हें राशन से मिलने वाले चावल में कीड़े दिखाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...