गया, जून 6 -- जिले में पैक्स व व्यापार मंडल के माध्यम से 15 जून से पहले तक हर हाल में शत-Rs.प्रतिशत सीएमआर चावल को एसएफसी के गोदामो में जमा कराना सुनिश्चित किया जाए। समय पर सीएमआर चावल जमा नहीं करने वाले पैक्स व व्यापार मंडल के खिलाफ डिफाल्टर के साथ ही सरकारी राशि गबन के मामले में एफआईआर की भी कार्रवाई की जाएगी। डीएम शशांत शुभंकर के निर्देश पर शुक्रवार को द मगध सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सभागार में राइस मिलरों के साथ हुई समीक्षा बैठक में एसएफसी के जिला प्रबन्धक राजीव कुमार सिंह ने राइस मिलरों को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सीएमआर चावल जमा करने का अब शेष 9 दिन बचा है। इस दौरान करीब 20 हजार टन चावल जमा करना है। निर्धारित समय सीमा के अंदर शत प्रतिशत सीएमआर चावल जमा कराने के लिए डीएम शशांक शुभंकर का सख्त फरमान है। समय पर चावल जमा करने में ...