बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- चावल घोटाला : पचलोवा के पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधक के विरुद्ध एफआईआर 16.54 लॉट चावल नहीं जमा कराये जाने पर की गयी कार्रवाई बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। पैक्स द्वारा चावल घोटाला किये जाने का एक मामला प्रकाश में आया है। किसानों से धान क्रय के अनुसार चावल नहीं लौटाये जाने पर सहकारिकता विभाग द्वारा बड़ी कार्रवाई की गयी है। डीसीओ धर्मनाथ प्रसाद ने बताया कि विभाग के आदेश पर इस्लामपुर के पचलोवा पैक्स के अध्यक्ष व प्रबंधक पर एफआईआर करायी गयी है। उन्होंने बताया कि विभागीय आदेश के बाद इस्लामपुर के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी द्वारा स्थानीय थाने में एफआईआर करायी गयी है। पचलोवा पैक्स पर 16.54 लॉट चावल बकाया है। इसकी कीमत एक करोड़ तिरेसठ लाख तीन हजार एक सौ उनसठ रुपये होती है। डीसीओ ने बताया कि चावल लौटाये जाने के लिए कई बार पत्राचार क...