देहरादून, जनवरी 8 -- रुड़की। ऑल इंडिया फेयर प्राइस शॉप डीलर फेडरेशन से जुड़े राशन डीलरों ने आरएफसी गोदाम पर एकत्र होकर विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त किया। पिछले तीन महीनों से चावल का कोटा न मिलने के कारण डीलरों ने विभागीय कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए और जल्द आपूर्ति सुनिश्चित न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। यूनियन के पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यदि समय रहते राशन वितरण की प्रक्रिया शुरू नहीं की गई, तो सभी डीलर एकजुट होकर बड़ा आंदोलन करेंगे। इस दौरान शफीक अहमद, पवन कुमार, संजय सैनी, अरविंद कुमार, मुकेश शर्मा, सरताज, मोहित, हिमांशु, चमन, बिजेंदर और अरविंद आदि डीलर मुख्य रूप से मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...