औरंगाबाद, जून 16 -- सलैया थाना पुलिस ने नक्सलियों के सुरक्षित ठिकाने चाल्हो पहाड़ पर छापेमारी कर अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया और 180 लीटर महुआ शराब जब्त की। यह कार्रवाई सोनारचक गांव के चाल्हो पहाड़ पर गुप्त सूचना के आधार पर की गई। सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि चाल्हो पहाड़ पर अवैध शराब का निर्माण और बिक्री हो रही है। सूचना की पुष्टि के बाद सशस्त्र बल के साथ छापेमारी की गई। मौके पर एक हरे रंग के गैलन में 60 लीटर महुआ शराब, एक अन्य गैलन में 60 लीटर शराब और दो प्लास्टिक के बोरे में 16 थैलों में 80 लीटर शराब बरामद हुई। कुल 180 लीटर देसी महुआ शराब जब्त की गई। पुलिस की भनक लगते ही शराब तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गए। मौके पर शराब भट्ठियों को नष्ट कर दिया गया। अज्ञात तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई...