औरंगाबाद, जनवरी 10 -- मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत पिरवां गांव स्थित चाल्हो पहाड़ में पुलिस ने छापेमारी कर 185 लीटर देशी चुलाई महुआ शराब जब्त करते हुए तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। सलैया थानाध्यक्ष कन्हैया शर्मा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में मौके से शराब बरामद की गई और अवैध शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गजराज बिगहा निवासी धर्मेन्द्र रिकियासन, नंदू रिकियासन और शंभू रिकियासन के रूप में की गई है। तीनों के विरुद्ध सलैया थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया कि चाल्हो पहाड़ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध शराब निर्माण की सूचना मिलने के बाद लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अब तक 50 से अधिक शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गय...