खगडि़या, जून 12 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि पूर्व मध्य रेल को चालू वित्त वर्ष 2025-26 के मई माह तक माल ढुलाई सहित अन्य सभी स्रोतों से प्राप्त होने वाले आय में उल्लेखनीय वृद्धि के साथ कुल 5436 करोड़ रुपए की प्रारंभिक आय प्राप्त हुई है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बुधवार जानकारी दी कि यह आय पिछले वर्ष के समान अवधि में प्राप्त प्रारंभिक आय 5362 करोड़ रुपये की तुलना में 1.36 प्रतिशत अधिक है। चालू वित्तीय वित्तीय वर्ष 2025-26 के मई माह तक पूर्व मध्य रेल द्वारा 35.52 मिलियन टन का माल लदान किया गया जो पिछले वित्तीय वर्ष के इसी अवधि में किये गये माल लदान 34.31 मिलियन टन की तुलना में लगभग 3.53 प्रतिशत अधिक है। मई माह तक किये गये कुल माल लदान से पूर्व मध्य रेल को कुल 4507 करोड़ रूपए की आय प्राप्त हुई । चालू वित्तीय वित्त वर्ष 2025-26 के मई म...